गाजीपुर।
पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने पुलिस की कार्यवाही व व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए जनपद के अलग अलग थानों के चार उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है ।
जिसमे मरदह थाना पर उपनिरीक्षक रहे मनोज मिश्र को बरेसर थाना भेजा गया , मरदह थाने में काफी समय से तैनात रहे मनोज मिश्र की जनता के बीच से काफी शिकायते मिलती रही है , एसआई मनोज पर लगातारआरोप लगता रहा है कि महोदय कोई भी मामला हो बिना पैसे के काम नही करते थे , धनउगाही का भी कई मामलों में उन पर आरोप लगता रहा है ।
स्थानांतरण से क्षेत्र की जनता अब राहत की सांस जरूर लेगी । वही बरेसर में तैनात रहे उपनिरीक्षक गजेंद्र कुमार राय को मरदह स्थानांतरित कर दिया गया है ।
थानाध्यक्ष भांवरकोल बागीश विक्रम सिंह को सैदपुर भेजा गया है । विवेचना सेल में तैनात रहे सत्येंद्र कुमार राय अब भांवरकोल थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे ।