ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन का चुनाव आज प्रातः 9:00 बजे से गाजीपुर पत्रकार कार्यालय कचहरी परिसर के समीप में आरंभ हुआ है ।
संगठन के अध्य्क्ष , महामंत्री , उपाध्यक्ष के दो पदों पर कुल 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं ।
अध्य्क्ष पद पर सूर्यवीर सिंह और विनोद पांडेय के बीच मुकाबला है । जबकि महामंत्री पद पर देवव्रत विश्वकर्मा और पवन श्रीवास्तव के बीच टक्कर हो रही है ।
इसी तरह उपाध्यक्ष के दो पदों पर अभिषेक सिंह , पंकज पाण्डेय , शिवप्रताप तिवारी में कांटे की टक्कर नजर आ रही है ।
संगठन के कोषाध्यक्ष पर इन्द्रासन यादव निर्विरोध चुने जा चुके हैं । उपमंत्री और आय व्यय निरीक्षक पद पर किसी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया है ।
संगठन के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव और चुनाव अधिकारी शिवकुमार , डॉ. ए के राय , दुर्विजय सिंह और आशुतोष त्रिपाठी की निगरानी में मतदान चल रहा है। कुल 77 पत्रकार इस चुनाव में मताधिकार का उपयोग करेंगे।
अब देखना यह है कि मतदान मतदाताओं का रुझान और गेंद किसके पाले में कितनी जाती है।
हम आपको बता दें ठीक आज दोपहर 2:00 बजे के बाद मतदाताओं द्वारा की गई मतदान की गिनती आरंभ कर दी जाएगी एवं 4:00 बजे तक समस्त विजेताओं एवं उनके पद का नाम घोषित कर दिया जाएगा ।