गाजीपुर।
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एसोसिएशन के कार्यालय पर 28 अगस्त 2022 को संपन्न हुई।
चुनाव अधिकारियों के निर्देशन में सम्मानित सदस्यों के सहयोग से चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन का चुनाव भारत-पाकिस्तान मैच की तरह काफी रोचक रहा , यहां अध्यक्ष पद हेतु एकदम से दिलचस्प चुनाव रहा ।
चुनावोपरान्त हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार पाण्डेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सूर्यवीर सिंह को मात्र 02 मतों से पराजित किया ।
मतगणना के अनुसार विनोद कुमार पांडेय को 39 मत तथा सूर्यवीर सिंह को 37 मत प्राप्त हुए। वही उपाध्यक्ष के दो पदों पर हुई मतगणना में अभिषेक कुमार सिंह को 53 मत , शिव प्रताप तिवारी उर्फ भोलू को 42 मत तथा शिवेश कुमार पाण्डेय पंकज को 48 मत प्राप्त हुए।
प्राप्त मतों के आधार पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार सिंह तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार पाण्डेय को विजयी घोषित किया गया ।
इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए हुई मतगणना के अनुसार देवव्रत विश्वकर्मा को 43 मत तथा पवन कुमार श्रीवास्तव को 33 मत प्राप्त हुए । प्राप्त मतों के आधार पर देवव्रत विश्वकर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवन कुमार श्रीवास्तव को 10 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त की।
वही कोषाध्यक्ष पद पर मात्र एक उम्मीदवार इंद्रासन यादव रहे जो निर्विरोध विजयी घोषित किए गए ।
एसोसिएशन के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न चुनाव में चुनाव अधिकारी डॉ.ए.के. राय , आशुतोष त्रिपाठी , दुर्विजय सिंह तथा शिवकुमार ने अपनी भूमिका का निर्वहन सुचारू रूप से किया । चुनाव सकुशल संपन्न होने पर संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने चुनाव अधिकारियों सहित सभी पदाधिकारियों व सम्मानित सदस्यों को उनके सहयोग हेतु आभार ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।