
गाजीपुर ।
शहर कोतवाली इलाके के शिव साई मंदिर गंगा घाट ( नवापुरा ) के पास संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।
हम आपको बता दें की दरअसल नवापुरा मोहल्ले के शिव – साई मंदिर के गंगा घाट पर गंगा के बढ़ते हुए जल स्तर का नजारा देखने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में हुजूम लगा रहता है उसी नजारे को देखने के लिए आज पहुंचे लोगों को पता चला की मंदिर के पास गंगा के बाढ़ के समीप पानी में एक शव पड़ा है।
शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जहां पर शव के पास से एक गमछा, चप्पल, शराब की बोतल, सल्फास की पुड़िया और एक मोबाइल भी बरामद किया है।
मौके पर मिले मोबाइल के जरिए पुलिस ने जानकारी ली तो पता चला कि गंगा में पड़ा शव सदर कोतवाली इलाके सिंचाई विभाग चौराहा के रहने वाले सूरज प्रसाद की है। मृतक सूरज प्रसाद जिले के सैनिक कल्याण बोर्ड में सफाई का काम करता है। फिलहाल संदिग्ध परिस्थियों में मिली शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।