ग़ाज़ीपुर।
जनपद मे गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत ग्राम गौसपुर , सेमरा और शेरपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ प्रभावित गॉव के लेखपाल व अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी बाढ़ प्रभावित अपने गॉव में ही भ्रमणशील रहें तथा बाढ़ से होने वाले नुकसान पर पैनी नजर रखते हुये तत्काल सर्वे सुनिश्चित करें इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामो में बाढ़ राहत से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओ की तैयारियां रखते हुये स्वयं भी निगरानी रखे ताकि बाढ़ प्रभावित लोगो को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत पहुॅचाया जा सकें।
जिलाधिकारी ने स्वयं नाव से गंगा किनारे के गांवों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित पर उपस्थित लोगों से अपील किया कि अभी गंगा का जल स्तर बढाव की स्थिति मे है अतः आप लोग अपने निकट बनाये गये बाढ शरणालय मे समय रहते चले जाय जिससे किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त लेखपालों बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे बराबर चक्रमण करते रहे तथा स्थिति पर नजर रखते हुए लोगो को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ।
उन्होेने कहा कि जनपद में तहसील मुहम्मदाबाद में खोले गये सभी बाढ़ चौकियो को सक्रिय करते हुये कर्मचारियो की ड्यूटी 24 घण्टे के लिये शिफ्टवार लगायी गयी हैं तथा सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत जनपद मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम अग्रिम निर्देशो तक 24 घण्टा कार्यशील रहेगा।
निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने बनाये गये बाढ शरणालय का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ राहत केन्द्रो पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। शरणालय पर आने वाले शरणार्थियों को खाने पीने , दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओ के चारा , पानी , चिकित्सा एवं उनके रहने की उचित व्यवस्था कराई जोय तथा उन्होने कहा कि बाढ के दौरान किसी भी दशा में पशुओ की हानि नही हेानी चाहिए ।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द (प्रथम) का औचक निरीक्षण कर वहां शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करते हुए संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी , तहसीलदार मोहम्मदाबाद , मुख्य पशु चिकित्साधिकारी , खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद , अ0अभि0 देवकली पम्प नहर कैनाल एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।