ग़ाज़ीपुर ।
हम आपको बता दे कि अभी हाल में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में नशाखोरों और ड्रग्स डीलर्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सूबे के अधिकारियों को नशा कारोबारियों से सख्ती से निबटने का आदेश दिया ही था , कि आज गाज़ीपुर में मोहम्दाबाद पुलिस ने एसपी गाज़ीपुर के निर्देशन में एक महिला तस्कर को नशीले इंजेक्शन और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश कर दिया है ।
एसपी गाज़ीपुर ने बताया कि आरोपी महिला का नाम सुमित्रा देवी है , जिसके केराना की दुकान में अवैध रूप से लिजेसिक 143 शीशी 2ml , एविल 284 शीशी 10 ml , एविल 370 शीशी 2ml , इंजेक्शन निडिल 940 अदद , सीरिंज 77 अदद जिसकी कुल कीमत 50 हजार है ।
एसपी गाज़ीपुर ने बताया कि बरामद ड्रग्स में लिजेसिक ब्रू प्रिनोरफीन नामक मिश्रण है जो अत्यंत संवेदनशील प्रकृति का होता है। जो अफीम से 60 गुना ज्यादा नशा करता है। फिलहाल आरोपी महिला की निशानदेही पर दो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवों से भी पूछताछ की जा रही है, साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो ड्रग्स निर्माताओं और कारोबारियों से भी पूछताछ चल रही है। आरोपी महिला सुमित्रा को मु०अ०संख्या 216/22 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में जेल भेज दिया है।