गाज़ीपुर ।
आज गाज़ीपुर कलेक्ट्रेट में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब वाराणसी की एन्टी करप्शन टीम ने आज चकबंदी लेखपाल सूरज सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।
देखने और सोचने वाली कमाल की बात यह थी कि लेखपाल ये रिश्वत जिलाधिकारी की ठीक नाक के नीचे उनके कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास ले रहा था ।
सैदपुर क्षेत्र में तैनात लेखपाल सूरज सिंह की शिकायत बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरा के रहने वाले विनय कुमार गौड़ ने की थी ।
प्रभारी निरीक्षक एन्टी करप्शन वाराणसी उपेंद्र सिंह यादव ने बताया की आराजी 645 के संसोधन के चकबंदी अधिकारी के आदेश के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार गौंड से 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत वाराणसी आकर इन्होंने की थी ।
इनकी शिकायत पर आज हमने आरोपी लेखपाल को जिलाधिकारी कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास की एक दुकान से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है जहां लेखपाल पैसा ले रहा था ।
यह पूरी कार्रवाई टीम प्रभारी संध्या सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव , विनोद कुमार यादव , मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार , सुनील कुमार यादव एवं पुनीत कुमार सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा की गई ।