
गाज़ीपुर ।
गाजीपुर के सरैया गांव के मूल निवासी वरिष्ठ पत्रकार वैभव वर्धन का आज सुबह पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया ।
उनके असामयिक निधन से सम्पूर्ण पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।
पीजीआई चंडीगढ़ में विगत करीब डेढ़ साल से उनका इलाज चल रहा था । वैभव ने केवल 48 वर्ष की उम्र में इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया । अत्यंत सरल स्वभाव के वैभव पत्रकारिता जगत में एक बड़े नाम थे और आजतक , इंडिया न्यूज समेत कई बड़े चैनल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में काम कर चुके थे।
अपने पीछे वो अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गये हैं । उनका अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में किया जायेगा।
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय में आज पत्रकारों में दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी ।
श्रद्धांजलि देने वालों में अशोक श्रीवास्तव , विनोद कुमार पांडेय , देवव्रत विश्वकर्मा (सोनू ) , अभिषेक सिंह , सूर्यवीर सिंह , विनय सिंह , मोहन तिवारी , अनिल उपाध्याय , आशुतोष त्रिपाठी , रविकांत पाण्डेय , विनोद गुप्ता , सुनील सिंह , प्रभाकर सिंह , शशिकांत यादव , प्रदीप शर्मा (मोनू) , अखिलेश यादव , शशिकांत सिंह , शशिकांत तिवारी , कमलेश यादव , शिवप्रताप तिवारी , विक्की , बबलू राय , प्रमोद सिन्हा , वेदप्रकाश श्रीवास्तव , प्रमोद यादव , चंद्रमौलि पांडेय , राममनोज त्रिपाठी , आशुतोष पांडेय , शिवेश पांडेय , इन्द्रासन यादव , विवेक चौरसिया , मंजीत चौरसिया , प्रभाकर सिंह , शशिकांत यादव , अभिनव चतुर्वेदी , विशाल पांडेय , अखिलेश यादव , जितेंद्र यादव , विनय यादव , दिनेश प्रजापति , पवन श्रीवास्तव , अनिल कुमार आदि अन्य लोग भी उपस्थित रहे।