Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना जल परिवहन अब साकार होता नजर आ रहा है ।
जी हां गंगा विलास क्रूज 30 स्विट्जरलैंड के नागरिकों को कोलकाता से लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुआ है जो आज गाजीपुर पहुंचा है।
जहां पर विदेशी सैलानी लार्ड कार्नवालिस के मकबरे का दीदार करेंगे । उसके बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे ।
वहीं जिले के सदर कोतवाली इलाके के रजागंज चौकी के पास सैलानियों का क्रूज रूका हुआ है । क्रूज के आते ही खुद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे जहां पर सैलानियों की सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर जानकारी ली ।
वहीं एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि सैलानियों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है । विदेशी सैलानी लार्डकॉर्नवालिस के मकबरे को भी देखने गए ।
जिसके लिए पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन लगाया गया है। साथ ही लार्डकॉर्नवालिस मकबरे के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । जब तक सैलानी यहां से नहीं जाएंगे तब तक सुरक्षा की व्यवस्था मुस्तैद रहेगी ।
वहीं क्रूज के मुख्य मेंबर राज सिंह ने बताया कि क्रूज का सफर कोलकाता से वाराणसी तक 18 दिनों का है । लेकिन कोहरा आदि के कारण कुछ लेट हुआ है । आज गाजीपुर पहुंचे है। कल वाराणसी के लिए रवाना होंगे जो देर शाम तक वाराणसी पहुंचेगी। वहां से फिर दूसरे सैलानी को लेकर कोलकाता के लिए क्रूज से निकलना होगा।