गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को विकास भवन में स्थित शौचालय की मरम्मत व विकास भवन मे छात्रों की मरम्मत के संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा विगत वर्षों के पत्र संख्या 24 /17-18 दिनांक 15-12- 2017 पत्र संख्या 37/ 17-18 दिनांक 6-1-2018 पत्र संख्या 52/18-19 दिनांक 11 -5- 2018 पत्र संख्या 56 /2018-19 दिनांक 25-5-2018 पत्र संख्या 18- 22/ 2019-20 दिनांक 3-7-2019 पत्र संख्या 49-54 /2019-20 दिनांक 10-10-2019 को विकास भवन स्थित शौचालय के मरम्मत हेतु अनेकों पत्राचार जिला विकास अधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी , जिला विकास अधिकारी से किया गया था , किंतु निवर्तमान जिला विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा संगठन किसी प्राधिकारी से समस्याओं का निस्तारण हेतु ना कोई वार्ता की गई और ना ही कोई पत्रकार किया गया और नहीं कोई रुचि लिया गया ।
जिससे संगठन द्वारा 4-11-2019 व दिनांक 5-11-2019 को विकास भवन में सत्याग्रह जैसा आंदोलन किया गया था l
जिसके क्रम में निवर्तमान जिला विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के क्रम मेंअस्वस्थ किया गया था , कि 15 दिनों के अंदर सारी समस्याएं दूर कर दी जाएगी , जिला विकास अधिकारी के कार्यालय के पत्र संख्या 2401 दिनांक 6-11-19 को लिखित आश्वासन दिया गया था , परंतु 2 वर्ष कोरोना वर्ष बीत जाने के बाद में भी शौचालयों का मरम्मत नहीं कराया गया ।
जिससे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पत्र दिनांक 26-9-2022 के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर श्री श्री प्रकाश गुप्ता व परियोजना निदेशक जिला विकास अधिकारी राजेश यादव द्वारा परिषद के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता हुई, जिसमें जिला विकास अधिकारी गाजीपुर को निर्देशित किया गया , कि तत्काल विकास भवन के शौचालय और छत की मरम्मत की समस्याओं को निस्तारित किया जाए , इसके फल स्वरूप जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन के सारे विभागों के शौचालयों व छतों का निरीक्षण किया गया , और अस्वस्थ किया गया, की विकास भवन में स्थित शौचालयों का बहुत जल्द मरम्मत कर दी जाएगी।
वार्ता के समय राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाघ्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव , नरेंद्र विश्वकर्मा , विकलांग अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडे , समाज कल्याण अधिकारी , विनोद पांडेय , अनिल , सुरेश , आदि लोग मौजूद रहे ।