गाज़ीपुर ।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आमजन को सहयोग देने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है , वहीं आमजन को अधिकारियों से मिलाने के लिए चपरासी अर्दली के साथ ही ड्राइवर भी दिया जाता है।
ऐसा इसलिये है ताकि आमजन को अधिकारी तक पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो ।
लेकिन गाजीपुर के अपर जिलाधिकारी कार्यालय पर इन दिनों अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है , जब अपर जिलाधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद है और कार्यालय के बाहर उनके चपरासी गनर और और अर्दली मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त नजर आ रहे हैं और यदि इस दौरान कोई फरियादी आ भी जा रहा है उन्हें चलते कर दिया जा रहा है ।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एडीएम कार्यालय के बाहर उनके कर्मचारी मोबाइल पर गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं और जब आमजन पहुंच रहे हैं तो बाद में मिलने की बात कर आगे बढ़ा दिया जा रहा है।