गाजीपुर ।
विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत ग्राम अवती मे अधिशाषी अभियंता हेमंत सिंह के नेतृत्व में जबरजस्त रात्रि चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जिसमे मौके पर 3 लोगो को आटा चक्की चलाते हुए अवैध तरीके से पकड़ा गया जो बिजीलेंस थाने रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया।
अधिशाषी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि नाइट चेकिंग के दौरान 3 लोगो को चोरी से आटा चक्की चलाते हुवे पकड़ा गया है और भी कई गावों में रात्रि में अलग से केबल खींचकर आटा चक्की चला रहे है , जिसकी शिकायत हमे मिली है जो आगे भी नाइट कांबिंग चलाकर अन्य विद्युत चोरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुवे राजस्व वसूल किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जो भी उपभोक्ता अभी तक कनेक्शन नही लिए है वे लोग तत्काल उपखंड कार्यालय जाकर कनेक्शन लेकर मीटर लगवा ले एवम जिसका भी बिल बाकी है वे लोग तत्काल अपने बिलों का भुगतान कर दे एवम अवैध तरीके से विद्युत उपभोग ना करे अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी एवम राजस्व क्षतिपूर्ति के रूप में वसूल की जाएगी ।
चेकिंग टीम में मुख्य रूप से सहायक अभियंता विजय यादव,अवर अभियंता हर्षित राय सहित टीजी टू रविन्द्र यादव सहित समस्त लाइनमैन सहित मीटर रीडर मौजूद रहे।