गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 9अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर महाकाव्य रामायण के रचनाकार राष्ट्रकवि महर्षि बाल्मीकि की जयंती मनाई गई ।
इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सत्य और सदाचार को अपनाने का संकल्प लिया ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि जी का व्यक्तित्व अत्यंत विराट था ।
उन्होंने उन्हें आदि कवि बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी रचनाओं से मर्यादा , सत्य, प्रेम , मित्रत्व व सेवक के धर्म को परिभाषित किया।
उनके द्वारा दी गयी शिक्षा और आदर्शों को अपनाकर प्रगतिशील और समरसता युक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में बाल्मीकि जी के मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए । सामाजिक समरसता और सद्भाव के प्रतीक उनके आदर्श और विचार सदैव हम सबके लिए प्रेरणा पुंज रहेंगे । उनके जीवन का समता , त्याग और करूणा का संदेश सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक कुमार बिंद, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव , चन्द्रिका यादव , राधेश्याम यादव , रामाशीष यादव , सुग्गु यादव , कृष्णानंद यादव , राधेश्याम सिंह यादव , लड्डन खां आदि उपस्थित था ।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया ।