Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
गाजीपुर के करंडा थाना इलाके के गोसंदेपुर गंगा घाट पर छठ पर्व के लिए वेदी बनाने पहुंचे चाचा-भतीजा की स्नान करते वक्त डूबने से मौत हो गई ।
जिसकी वजह से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा गया है। दरअसल छठ पर्व के मद्देनजर एक ही परिवार के तीन लोग हिमांशु गिरी , ओम गिरी और सुजीत गिरी गंगा घाट पर बेदी बनाने के लिए पहुंचे थे ।
जहां पर वेदी बनाने के बाद गंगा स्नान करने के बाद वापस घर निकल रहे थे । इसी बीच ओम गिरी 14 साल द्वारा दोबारा गंगा की गहराई नापने के लिए गंगा में छलांग लगा दिया । गंगा की गहराई नापने के चक्कर में ओम डूबने लगा । जिसे बचाने के लिए उसका चाचा सुजीत गिरी भी भतीजा को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दिया और वो भी डूबने लगा। दोनो को गंगा में डूबते देख हिमांशु गिरी भी गंगा में उतारा लेकिन गंगा की गहराई भांप बाहर निकल गया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आप पास में छठ पर्व के लिए वेदी बना रही महिलाए पहुंच गई और अपनी साड़ी फेंक बचाने का प्रयास किया। लेकिन बचा न सकी।
वही घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण और करंडा थाने की पुलिस भी पहुंच गई। जहां पर स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे चाचा भतीजा की तलाश में जुट गए। तकरीबन 1 घंटे बाद सुजीत को गंगा से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
वही ओम गिरी तलाश जारी थी। तकरीबन 3 घंटे की तलाश के बाद ओम गिरी की डेड बॉडी को भी निकला लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है ।