उत्तर प्रदेश

दर्जनभर से अधिक ट्रेनों का परिचालन हुआ स्थगित एवं कई ट्रेनो के बदले गए मार्ग

 

img

 

दर्जनभर से अधिक ट्रेनों का परिचालन हुआ स्थगित एवं कई के बदले गए मार्ग

Indian Railways News: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित औंड़िहार-डोभी खंड के पैच डबलिंग के तहत नान इंटरलाकिंग के चलते विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सिवान-गोरखपुर सहित 13 सवारी गाड़ियां निरस्त रहेंगी। कुछ मार्ग बदलकर चलेंगी तो कई रास्ते में रुककर या नियंत्रित होकर चलाई जाएंगी।

निरस्त होने वाली ट्रेनें

05136 औड़िहार-छपरा पैसेंजर ट्रेन 26 सितंबर को।

05153 सिवान- गोरखपुर पैसेंजर 27 सितंबर से 02 अक्टूबर तक।

05145/05146 छपरा-सिवान-छपरा पैसेंजर 27 सितंबर को।

05145 छपरा- सीवान पैसेंजर ट्रेन 28 सितंबर को।

05145/05146 छपरा- सिवान- छपरा पैसेंजर 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।

05147/05148 भटनी- वाराणसी सिटी- भटनी 30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक।

05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर 30 सितंबर से 05 अक्टूबर तक।

05170 वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर 06 अक्टूबर को।

05169 बलिया- वाराणसी सिटी पैसेंजर 07 अक्टूबर को।

05111/05112 छपरा- वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी 03 अक्टूबर को।

05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।

05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।

05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा पैसेंजर 27 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button