ग़ाज़ीपुर ।
बाराबंकी में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस के फर्जी पंजीकरण के मामले में फरार 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दूसरे फरार आरोपी और 25 हजार के इनामी बदमाश की तलाश में पुलिस पड़ी हुई है । 25 मार्च को इस मामले मे पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया था।
इस मामले मे वांछित मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद तथा मोहम्मद शाहिद पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।
पंजाब में बिल्डर से फिरौती मांगने के मामले में पंजाब पुलिस ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया था। मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से रोपड़ जेल से मोहाली कोर्ट ले जाया गया था। मुख्तार को जिस एंबुलेंस से कोर्ट ले जाया गया था वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में श्याम संजीवनी हॉस्पिटल के नाम रजिस्टर्ड थी। जब जांच कराई गई तो पाया गया कि जिस हॉस्पिटल के नाम से एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन कराया गया है वह उस पते पर थी ही नहीं।
इस पर एआरटीओ प्रशासन ने बाराबंकी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के सहयोगी डॉ अलका राय , डॉक्टर शेषनाथ राय सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में अभी तक पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो आरोपी फरार थे फरार आरोपी शाहिद व उनके साथी के खिलाफ 25 -25 हजार का इनाम घोषित था । इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने फरार मोहम्मद शाहिद निवासी मंगल बाजार पुरानी कचहरी युसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर वर्तमान पता अब्दुल हमीद नगर रौजा द्वार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को हिंद अस्पताल गेट मोहम्मदपुर पुलिस चौक क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगी हुई है।