वाराणसी ।
पूर्वांचल की चार स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सीटों के लिए शनिवार की सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा।
इस लिहाज से जहां गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह से ही मतदान कार्मिकों की बूथों की ओर रवानगी शुरू हो गई। रवानगी होने के बाद शाम तक टीमों ने मतदान के लिए बने बूथों पर पर मोर्चा संभाल लिया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे इस बार वाराणसी में तीन उम्मीदवार एमएलसी चुनाव में अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं।
इस चुनाव में चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह निर्दल ही चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा दो अन्य सपा प्रत्याशी उमेश यादव व भाजपा प्रत्याशी डा. सुदामा पटेल भी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस तरह इस चुनाव में तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। अन्नपूर्णा सिंह इससे पूर्व भी इस सीट से एमएलसी रही हैं। इसके साथ ही इसी परिवार का पिछले ढाई दशक से इस सीट पर कब्जा बना हुआ है।
दूसरी ओर आजमगढ़ में पांच उम्मीदवार एमएलसी चुनाव के लिए मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। यहां पर भाजपा से फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव के पुत्र व फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, सपा से राकेश कुमार यादव गुड्डू और भाजपा के एमएलसी रहे यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशू निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। इसके अलावा दो अन्य निर्दल प्रत्याशी अंब्रेश व सिकंदर प्रसाद कुशवाह भी भाग्य आजमा रहे हैं।
वहीं गाजीपुर जिले में एमएलसी चुनाव के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल और सपा प्रत्याशी मदन सिंह यादव के बीच मुकाबला है। यहां पूर्व में सपा के उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ला ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। इसके बाद निर्दल उम्मीदवार मदन सिंह यादव को सपा की ओर से अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर भाजपा के लिए चुनौती पेश की जा रही है।
वहीं जौनपुर जिले में कुल तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस बार एमएलसी के चुनाव मैदान में समाजवादी पार्टी की ओर से मनोज यादव, भारतीय जनता पार्टी की ओर से बृजेश सिंह प्रिंसू और निर्दल प्रत्याशी के रूप में जगमोहन चुनाव के मैदान में हैं। वहीं मीरजापुर में पूर्व में ही भाजपा के उम्मीदवार विनीत सिंह निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं।