गाजीपुर।
विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के नवागत अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने गहमर एव बारा उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया जो मौके पर उपकेंद्र के अवर अभियंता रामप्रवेश चौहान से पूरी जानकारी लेते हुए उपकेंद्र पर रखे कंप्लेन डायरी एव लॉग सीट को भी चेक किया ।
जिसमें शेड्यूल के हिसाब से कितनी बिजली मिली कितने बार सट डाउन लिया गया पूरी जानकारी मौके पर मौजूद एसएसओ से लिये , वही गहमर एव बारा गांव में चेकिंग अभियान चलाया जिसमे कुल विद्युत चोरी करते हुए 12 लोग पकड़े गए जिसमे सबके ऊपर विभागीय कार्यवाही की गई ।
वही आगे उन्होंने बताया कि यहां पर मौजूद समस्त विद्युतकर्मियो को नेवर पेड जो उपभोक्ता कनेक्शन लिया है मगर अभी तक एक बार भी पैसा जमा नही किया है वैसे लोगो की सूची उपकेंद्र के फीडर वाईज दिया गया , वही बकायेदार उपभोक्ताओं से बिल वसूली के लिए नोटिस और डिस्कनेक्शन करने के लिए अवर अभियंता को निर्देशित किया गया।
आगे उन्होंने बिलिंग को लेकर समीक्षा करते हुए समस्त मीटर रीडरों को आगाह करते हुए बताया कि समय से बिल हर उपभोक्ताओं को प्रोब के माध्यम से प्रतिमाह बिल दिया जाय अगर जो भी बिलिंग को लेकर लापरवाही करता है तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही करते हुए पद से निष्कासित किया जाएगा।