ग़ाज़ीपुर।
एमएलसी विशाल सिंह चंचल की संस्तुति पर नौ मरीजों विजयशंकर सिंह कुशवाहा, लाडो पांडेय, राम ओसिवर, छोहाड़ा, सुनील सिंह, दीपशिखा राय, बबिता जायसवाल, राम बचन सिंह, सचिव चौहान को मुख्यमंत्री राहत कोष से चिकित्सा के लिए मदद प्रदान की गई है।
चंचल सिंह की संस्तुति पर आवेदनकर्त्ताओं को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से कुल 12 लाख 10 हजार रुपये की धनराशि इलाज के लिए मुहैया कराई गई है।
इन सभी मरीजों का बीएचयू या PGI लखनऊ में इलाज चल रहा है।जिन्हें चिकित्सीय मदद के रूप में राशि प्रदान की गई है।