
ग़ाज़ीपुर ।
आज दिनांक 14अगस्त को सदर विधानसभा के नन्दगंज स्थित हवलदार यादव के कटरा में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान शिविर लगाया गया।
इस शिविर में स्थानीय ग्रामवासियों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई ।
इस अवसर पर सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि इस देश के किसानों , गरीब पिछड़ों और मुसलमानो का हित समाजवादी पार्टी में ही निहित है। समाजवादी पार्टी ही आपकी लड़ाई लड़ने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जाति और धर्म के लोगों की पार्टी है। समाजवादी पार्टी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती । उन्होंने कहा कि जितने अधिक सदस्य बनायें जायेंगे पार्टी उतनी ही मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसा समाज बनाना चाहती है कि समाज के सभी लोगों को आर्थिक और सामाजिक रूप से विकास करने का समान अवसर प्राप्त हो।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक जै किशन साहू, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, गोपाल यादव ,आत्मा यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राकेश यादव, हवलदार यादव, अंजनी यादव, सुशील जायसवाल,विजय शंकर यादव, जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव,राज्यादेश, रमेश यादव, अवधेश कुशवाहा, आदि मौजूद थे।