
ग़ाज़ीपुर ।
आज गाजीपुर केमिस्ट एंड यूपी एम एस आर ए द्वारा तिरंगा पद यात्रा निकाला गया जो गाजीपुर नगर के राजकीय सिटी स्कूल लाल दरवाजा से निकलकर महुआ बाग चौराहा तक गया ।
तिरंगा यात्रा में गाजे – बाजे के साथ सभी केमिस्ट भाई मौजूद थे , पदयात्रा में केमिस्ट की संख्या बहुत ज्यादा थी तिरंगा यात्रा सिटी स्कूल लाल दरवाजा मिश्र बाजार होते हुए महुआ बाग तक गई लोगों के दिलो में तिरंगा पदयात्रा को लेकर काफी उत्साह था , दोपहर की चिलचिलाती धूप होने के बावजूद भी किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर थकावट या घबराहट नहीं थी ।
पदयात्रा में अभिजीत अधिकारी श्री अजीत मिश्रा जी एवं औषधि निरीक्षक श्री बृजेश कुमार मौर्या जी के नेतृत्व में सभी केमिस्ट साथी के साथ यह पदयात्रा निकाली गई , जिसमें गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रग्गिष्ट एसोसिएशन के तरफ से अध्यक्ष नागमणि मिश्रा , महामंत्री श्री बृजेश पांडे , उपाध्यक्ष श्री बृज किशोर , वित्त मंत्री श्री वीरेंद्र नाथ यादव , संयुक्त मंत्री श्री देवेंद्र प्रताप सिंह , संगठन मंत्री श्री राकेश त्रिपाठी , ऑडिटर श्री ज्योति चौरसिया , पीआरओ श्री अभय प्रकाश , यूपी एम एस आर ए से मयंक श्रीवास्तव अफ़ज़ल , चन्दन राय , सौरभ राय , विशाल जायसवाल , विकाश वर्मा , प्रवीण तिवारी , सज्जन सिंह , आदर्श राय , रामाश्रय , नसीब अख्तर और साथ में भारी संख्या में अन्य केमिस्ट भाई उपस्थित थे ।
पदयात्रा का संचालन राकेश त्रिपाठी सौरभ राय अफजल और बबलू भाई ने मिलकर किया अध्यक्ष नागमणि मिश्रा ने महुआ बाग में सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रगान के साथ पदयात्रा को समाप्त किया और सभी से आह्वान किया कि हर व्यक्ति अपने घर और अपने प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराए ।