गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 6सितम्बर कोविधान परिषद सदस्य माननीय आशुतोष सिन्हा ने जिलाधिकारी महोदय से भेंट कर ब्लाक सैदपुर स्थित सेहमलपुर गांव में अर्धनिर्मित अग्नि शमन केन्द्र को जल्द से जल्द पूरा कराने , बाढ़ एवं सूखे से सम्बंधित समस्याओं एवं जनपद की अन्य समस्याओं के भी सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा किया ।
उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से बाढ़ग्रस्त इलाकों में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव करने , पशुओं को चारा उपलब्ध कराने एवं बीमारी से बचने के लिए पशुओं का टीकाकरण कराने की भी मांग किया ।
उन्होंने जनपद में कम बरसात होने पर चिंता जताते हुए जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की भी मांग किया।
इस अवसर पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव , पप्पू लाल श्रीवास्तव , पंकज श्रीवास्तव , परमानन्द , आदि उपस्थित थे।