गाजीपुर।
एक बार फिर गंगा के जलस्तर में कल रात्रि से ही वृद्धि दर्ज की जा रही है । केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी मेराजुद्दीन ने बताया कि सोमवार की शाम 6 बजे तक गंगा प्रति घंटा 4 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही हैं ।
पूर्व के 24 घंटो में अर्थात रविवार को शाम से ही गंगा का जलस्तर 6 , 5 और 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ता रहा । इस रफ्तार से बढ़ते हुए आज शाम गंगा का जलस्तर 58.220 मीटर तक पहुंच चुका है ।
जबकि गंगा के खतरे का निशान 63.105 मीटर है। वर्तमान समय में संभावना यह है कि ऊपर की नदियां प्रयाग व वाराणसी में स्थिर अवस्था में आ चुकी है अतः कल शाम तक गाजीपुर में भी गंगा का जलस्तर स्थिर होने की पूर्णता संभावना है यदि गंगा नदी वर्तमान समय की भांति बढ़ने की स्थिति यही रही तो आने वाले समय में गंगा तटवर्ती इलाकों में कोहराम मचाते हुए विकराल रूप भी धारण कर सकती है , यद्यपि जिला प्रशासन बाढ़ के मद्देनजर पूर्व से ही एलर्ट मोड में है।