गाज़ीपुर ।
शासन द्वारा किये गए दो दिन पूर्व हुए आई एस के तबादले में गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह का ट्रांसफर हरदोई जनपद के लिए हुआ है ।
डीएम एमपी सिंह के तबादले की सूचना पर आज जनपद के जिला पंचायत हाल में उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
जहाँ विदाई समारोह में शामिल होने पहुंचे डीएम एमपी सिंह का स्वागत संस्कृत के प्रकांड विद्वानों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ शंखनाद करते हुए पूरे विधि विधान से किया गया ।
विदाई समारोह कार्यक्रम में जनपद के पत्रकारों के साथ ही राजनीतिक दलों से जुड़े नेता , जिला पंचायत अध्यक्ष , ब्लॉक प्रमुख के साथ ही अन्य संगठनों से जुड़े हुए लोग भी शामिल रहे ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने मंच से कहा कि उन्हें जनपद में आए हुए करीब 2 माह हुए हैं। लेकिन जिलाधिकारी के सानिध्य में काम करने का बेहतरीन मौका मिला है और उनके 2 माह के कार्यकाल के दौरान उनके निर्देशन में करीब 50 करोड़ से ऊपर का माफियाओं की कुर्की भी किए हैं ।
इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद की अट्ठारह सौ सत्तावन से अब तक का इतिहास का बखान भी किया साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से ही मैं इस जनपद को चला पाया । इस जनपद के प्रत्येक जनप्रतिनिधि अधिकारी और कर्मचारी का मुझे भरपूर सहयोग मिला ।
हम आपको बता दें कि गाज़ीपुर के लोकप्रिय जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह का गाजीपुर से हरदोई जिलाधिकारी के लिये स्थानांतरण किया गया है ।