Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
भारत सरकार द्वारा लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम की कवायद तेज हो गयी है। कार्य स्थलों पर लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान शुरू हो गया है ।
ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से शुरू इस अभियान के तहत गाज़ीपुर के राइफल क्लब में विभिन्न समूहों और कारदायी संस्थाओं की महिलाओं के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता भी अधिकारियों संग मौजूद रहे , कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जेंडर अभियान कार्यक्रम का आज शुभारम्भ किया गया है ।
जो आज 25 नवम्बर से 23 दिसंबर तक चलाया जाएगा, इसके तहत समाज में नई चेतना का विकास करना है, जिससे उनको लिंग आधारित हिंसा भेदभाव से सुरक्षित रखा जाए।
आपको बता दें कि प्रति वर्ष 25 नवम्बर को इंटरनेशनल डे फार द एलिमिनेशन आफ वायलेंस अगेंस्ट वूमेन के रूप में मनाया जाता है। इसी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, गाज़ीपुर ने बताया कि राष्ट्रीय जेंडर अभियान के माध्यम से महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से जुड़े पहलुओं, महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिसमें ब्लाक एवं जिला स्तर पर जागरूकता संबंधी कई गतिविधियां कराई जाएंगी ।