Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गाजीपुर जहूराबाद से विधायक व यूपी सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज गाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान सैदपुर आए हुए थे ।
जहां उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से वार्ता के दौरान अखिलेश यादव को अपरिपक्व राजनीतिज्ञ बताया और बताया कि उनकी इसी अपरिपक्वता के चलते 2022 विधानसभा का चुनाव हमारा गठबंधन हार गया ।
उन्होंने कहा कि मैनपुरी बाई इलेक्शन में उनके प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया वरना हम चुनाव में बताते, हमारी जनसभा में हजारों की भीड़ थी , लोग अपना पैसा लगाकर आए थे, उन्होंने कहा कि अब चूंकि हमारे प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो चुका है ।
इसलिए अब हमारे लोग वहां स्वतंत्र हैं वह जिसको चाहे उसको समर्थन दें, वहीं बार-बार दल बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मायावती अखिलेश यादव और अन्य राजनीतिक दल जब गठबंधन करते हैं तो उनके ऊपर कोई उंगली नहीं उठाता लेकिन ओमप्रकाश राजभर पर उंगलियां उठ जाती है ।
ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिए कहा कि योगी जी मेहनत बहुत कर रहे हैं और सपा के गुंडे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं , लेकिन साथ ही उन्होंने मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के ऊपर हो रहे कार्रवाईयों पर ईडी और सीबीआई को सरकार के निर्देश पर काम कराने वाला संस्था बताया और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी इन कारदाई संस्थाओं को तोता बोल चुकी है ।
उन्होंने मऊ विधायक अब्बास अंसारी के साथ अपने कई विधायको को विधिक रूप से अपने दल का विधायक तो बताया लेकिन समाजवादी पार्टी का नेता बताया । वहीं ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को साइकिल चोर की संज्ञा की उपाधि देते हुए उन्हें राजनीतिक रूप से बच्चा बताया और कहा कि वह भी दलबदलू है ।