Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की मासिक बैठक संगठन के कार्यालय अंधऊ पावर हाउस पर बैठक हुई ।
जिसमें जनपद के संगठन के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न कराया गया ।
वही जनपद अध्यक्ष के रूप में इंजीनियर रोहित कुमार पुनः सर्वसम्मति से जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा जनपद सचिव के रूप में अवर अभियंता मिथिलेश कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए l
अन्य पदाधिकारी गण के रूप में जनपद उपाध्यक्ष चीत्रसेन प्रसाद , जनपद प्रचार सचिव इंजीनियर प्रमोद यादव , जनपद वित्त सचिव इंजीनियर इंद्रजीत पटेल , जनपद वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर संतोष कुमार चौधरी , जनपद लेखा निरीक्षक इंजीनियर नीरज कुमार और मंडल अध्यक्ष पद पर इंजीनियर तपस कुमार और मंडल सचिव पद पर इंजीनियर हर्षित राय निर्विरोध/ सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए ।
उक्त कार्यक्रम में जिले के मुखिया विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर राकेश मोहन भी सम्मिलित हुए , जिन्होंने जूनियर इंजीनियर संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि जूनियर इंजीनियर ही सरकार की शासन की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन कराने का कार्य करते हैं जिन पर काफी जिम्मेदारी होती है और उन्होंने राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया जिससे जिले का राजस्व वसूली में सुधार हो सके ।
आज के कार्यक्रम के दूसरे चरण में जनपद गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर पंकज कुमार जायसवाल जिनका स्थानांतरण जनपद जौनपुर में हो गया है उनका विदाई समारोह और संतोष कुमार मौर्य जो कि उपखंड अधिकारी के पद पर प्रोन्नत होकर लखनऊ शक्ति भवन में नियुक्त हुए हैं उनका विदाई का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ ।
आज की सभा का कुशलता पूर्वक संचालन इंजीनियर सौरभ कुमार पाठक द्वारा किया गया और आज के कार्यक्रम के सभा की अध्यक्षता इंजीनियर संतोष कुमार चौधरी द्वारा किया गयाl कार्यक्रम में जिले के समस्त जूनियर इंजीनियर / प्रोन्नत अभियंता साथी उपस्थित हुए जिनमें मुख्य रूप से इंजीनियर नीरज सोनी , प्रमोद यादव , गुड्डू चौहान , एसके ओझा , राम नारायण प्रजापति , सूर्यनाथ कुमार , इंद्रजीत कुमार , रामप्रवेश चौहान , हर्षित राय , इंजीनियर तपस कुमार, अजय कुमार सिन्हा , दीपक कुमार , चित्रसेन प्रसाद , शशीकांत पटेल , इत्यादि जिले के समस्त अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंता सम्मिलित हुए ।