Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 21 दिसंबर 2022 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के अध्यक्षता में विभागीय समस्याओं को लेकर के कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत हुए ।
जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा वार्ता के क्रम में पटल सहायकों के हो रही कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया गया और 2 कर्मचारियों को पदोन्नत और एसीपी के बारे में चर्चा की गई ।
जिस के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा अस्वस्थ किया गया कि कि बहुत जल्द रिक्त पदों पर कर्मचारियों को पदोन्नत कर दिया जाएगा और जनवरी माह में एसी0पी0 स्वीकृत कर दी जाएगी , वर्ष 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के निस्तारण के लिए और कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अविनाश कुमार राय को नोडल अधिकारी शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया ।
इस बैठक में कुंदन सिन्हा , बृजेश यादव , मनोज कुमार सिंह , हनुमान यादव , मनोज यादव , शाहिद परवेज , राम अवतार , अमित कुमार , रमेश यादव , राजेश कुमार , आलोक श्रीवास्तव , रफीउल्लाह , प्रशांत कुमार , समीम हाशमी , संजय यादव अमित कुमार वर्मा व नोडल अधिकारी अविनाश कुमार राय उपस्थित रहे ।