Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
गाजीपुर विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत शहर क्षेत्र के नुरुदीनपुरा , जुडन शहीद मुहल्ले में अधिशाषी अभियंता संजय सिंह एवम सहायक अभियंता सुधीर कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त मॉर्निंग रेड की गई ।
मॉर्निंग रेड में बिजलेंस थाना प्रभारी धनंजय यादव , बिजीलेंस जेई पंकज चौहान समेत समस्त पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे ।
बिजली विभाग के मॉर्निंग रेड में 12 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के मामले में विभाग ने एफआईआर दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहा है ।
वही अधिशाषी अभियंता संजय सिंह ने बताया की शासन के निर्देशानुसार विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से नुरुदीनपुरा , जुड़न शहीद मुहल्ले में मॉर्निंग रेड किया गया गया ।
दरअसल बहुत दिनो से शिकायत मिल रही थी की इस मुहल्ले में धड़ल्ले से केबिल बाईपास करके विद्युत चोरी हो रही है । जिसके वजह से लाइन लॉस अधिक हो गई थी एवम राजस्व की भी कम वसूली हो रही थी , जिसमे हमलोग कुल 12 लोगो को चोरी से विद्युत उपभोग करते हुए पकड़े जो सभी लोगो के खिलाफ बिजीलेंस थाने रौजा में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है ।