Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 28 दिसंबर 2022 को प्रांतीय आवाहन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद गाजीपुर द्वारा कर्मचारी जोड़ो अभियान के तहत दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के नेतृत्व में मुख्यालय कार्यालयों का भ्रमण किया गया ।
जिसमें सिंचाई विभाग, जिला चिकित्सालय, वन विभाग, व आई0टी0आई0 कॉलेज के कर्मचारियों से मिलकर के संगठन को मजबूती प्रदान करने करने के लिए विचार विमर्श व सुझाव लिया गया , उन्होने कर्मचारी साथियों से अपील किया कि किसी भी संगठन द्वारा किसी प्रकार का आंदोलन या आपके सम्मान की लड़ाई में अगर आपसे अपेक्षा की जाती है , बढ़-चढ़कर के भाग ले और संगठन को मजबूती प्रदान करें , जिससे गाजीपुर का कर्मचारी संगठन आपके सम्मान के लिए पूरी तन्मयता के साथ किसी भी स्तर पर लड़ाई लड़ सके।।
भ्रमण टीम में जिला मंत्री ओंकार नाथ पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह , कार्यकारी मंत्री आलोक राय बालेंद्र त्रिपाठी , राकेश कुमार पांडे , अनिल कुमार , देवेंद्र मौर्य , जयप्रकाश , आदि लोग उपस्थित रहे ।