Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर में गैंगेस्टर एक्ट के वांछितों पर नकेल कसने का पुलिस विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में गाजीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने इनामिया गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली सैदपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित व इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर 10हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह गोतस्करी के मामले में वांछित चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गैगेस्टर एक्ट वाँछित ईमानिया गोतस्कर मकसूद निवासी ग्राम राजापुर उर्फ आगापुर को मुखबिर की सूचना पर पियरी चट्टी के पास से दबोचा गया है। वह पियरी चट्टी पर कही भागने की फिराक मे साधन का इन्तजार करते हुए खड़ा था, उसी समय वाँछित ईनामियाँ को पुलिस ने धर दबोचा।
गैंगस्टर एक्ट का वांछित और 10हजार रुपये का इनाम घोषित मकसूद गौ तस्करी के धंधे में लिप्त है और पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। इसके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं।