Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से हैं जहां आज मुख्तार अंसारी की गवाही होनी थी परंतु सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण मुख्तार अंसारी बांदा जेल से नहीं निकले ।
बता दे की एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश के अनुसार आज 10 जनवरी को मुख्तार अंसारी की गवाही होनी थी जिसके लिए न्यायालय ने फिजिकली तौर पर मुख्तार अंसारी को हाजिर होने के लिए और अपना बयान दर्ज कराने के लिए आदेश पारित किया था ।
बता दें कि पूरा मामला 15 जुलाई 2001 का है जब मोहम्मदाबाद के उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ था इस हमले में लगभग 200 राउंड गोलियां चली थी और गोलीबारी में मुख्तार अंसारी के गनर और ड्राइवर की मौत हो गई थी ।
जिसमें मुख्तार अंसारी ने मोहम्मदाबाद थाने में नामजद f.i.r. बृजेश सिंह त्रिभुवन सिंह एवं अनिल सिंह के खिलाफ दर्ज कराई थी ।
इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी स्वयं आईविटनेस है ।
3 जनवरी को भी तारीख पर मुख्तार के न आने से अगली तारीख 10 जनवरी की तय कर दी गई थी उस दिन भी गवाही नहीं हो पाई थी ।
फिलहाल अब मुख्तार अंसारी मुख्तार अंसारी की गवाही संभावना बेहद कम है ।
बता दे कि बहुचर्चित उसरी चट्टी हत्याकांड में माफिया बृजेश सिंह आज एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए है इस वक्त भी कोर्ट की अपनी कारवाई चल रही है और बृजेश सिंह कोर्ट के अंदर है ।