Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
आज कल जहाँ ठण्ड और शीतलहर से लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। वहीं पिछले कुछ सप्ताह से लोग कड़कड़ाती ठंड की मार को भी झेल रहे हैं ।
जिले में लगातार पारा लुढक रहा है और सर्द हवाओं न लोगों की मुश्किलें लगातार और बढ़ा दी है ।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर मौसम में अत्यधिक गलन एवं तापमान में गिरावट की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जनपद के समस्त बोर्डों से संचालित कक्षा 01 से 12 तक के विद्यालयों में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित किया गया है ।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्य , प्री-बोर्ड परीक्षायें संचालित है एवं सी०बी०एस०ई० एवं आई०सी०एस०ई० बोर्ड की परीक्षाएं संचालित है , वे यथावत संचालित होती रहेंगी ।
इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा अपने संबंधित विभाग के मातहतों को दिया जा चुका है।