Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
आज 20 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा का जिले में आगमन हो रहा है । जिसको लेकर आज शहर के विभिन्न क्षेत्रो में रूट डायवर्जन किया गया है ।
जिसमें महाराजगंज से शहर की तरफ कार्यक्रम मे शामिल होने वाले वाहन के अलावा समस्त गाड़िया जंगीपुर होकर अपने गंतव्य तक जायेगी।
हेतिमपुर से ए0आर0टी0ओ आफिस , हेतिमपुर से पी0जी कालेज , आदर्श बाजार , करण्डा कि तरफ आने – जाने वाले वाहन बन्द रहेगे।
मोहम्मदाबाद, कासिमाबाद से आने वाले वाहन आलमपट्टी से मोहम्मदपुर चौराहा , जमानियां तिराहा , जंगीपुर होकर हाई-वे से होकर गन्तव्य को जायेगे ।
सुहवल , रेवतीपुर , जमानियां से आने वाले वाहन जमानिया तिराहा, जंगीपुर होकर हाई-वे गन्तव्य को जायेगे। दुल्लहपुर, शादियाबाद से आने वाले वाहन मीरनपुर शक्का से बदरीचन्द पोखरा , जमानिया तिराहा होकर गंतव्य को जायेगे ।
जंगीपुर से आने वाले वाहन बदरीचन्द पोखरा , मीरनपुर शक्का से बदरीचन्द पोखरा , जमानिया तिराहा से होकर गन्तव्य को जायेगे । इसके अतिरिक्त शहर के अन्दर छावनी लाइन से पी0जी0कालेज , आदर्श बाजार से विकास भवन , विकास भवन से भुतहिया ताड़ , बड़ी बाग चुंगी से सेन्ट जांन्स स्कूल , सरैया छावनी लाईन , सम्राट ढाबा गेट से छावनी लाईन चौराहा प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक सम्पूर्ण रूप से आवागमन बन्द रहेगा ।
इस रूट डायवर्जन की जानकारी यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने दी ।