Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
ग़ाज़ीपुर ।
नेपाल विमान हादसे में आज चारों मृतकों के शव सुबह 9:00 बजे के बाद गाजीपुर उनके पैतृक घरों पर वहां वाहन द्वारा लाए गए ।
इस दौरान पूरे क्षेत्र में शोकाकुल माहौल था और भारी भीड़ जमा थी करीब आधे घंटे घर पर शवों को रखने के बाद परिजन और क्षेत्रवासी जिला प्रशासन के साथ मिलकर गाजीपुर के सुल्तानपुर गंगा घाट पर लाए ,जहां उनका अंतिम संस्कार गंगा के तट पर श्मशान घाट पर किया गया ।
इसमें सभी शवों के अंतिम संस्कार में परिजन शामिल रहे आपको बता दें कि नेपाल विमान हादसा 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में हो गया था और यह सूचना उसे दिन गाजीपुर उनके परिजनों और प्रशासन के पास आ गई थी और 16 तारीख को परिजन शव की शिनाख्त करने के लिए गाजीपुर से 2 गाड़ियों से काठमांडू के लिए रवाना हो गए थे जहां पिछले 1 सप्ताह से जांच प्रक्रिया को पूरा कर चुके शिनाख्त कर परिजन आज 24 तारीख के सुबह 9:00 बजे गाजीपुर पहुंचे थे और आज 12:00 बजे उनका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा गाजीपुर के सुल्तानपुर श्मशान घाट पर किया गया ।
इस मामले में परिजनों ने शवों के मिलने और नेपाल में हुए परेशानी पर नाराजगी व्यक्त की तो वही जिलाधिकारी गाजीपुर में बताया कि शव आज सुबह गाजीपुर 9:00 बजे आ गए थे और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन उनके साथ लगा हुआ है ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी मृतक आश्रितों के परिवार को पांच ₹500000 आर्थिक मदद और सोनू जयसवाल जो उसमें एक मात्र विवाहित थे उनकी पत्नी को विधवा पेंशन की सुविधा मुहैया कराई गई है , उन्होंने परिजनों को यह भी आश्वस्त किया है कि दुख की इस घड़ी में जो भी संभव मदद होगी वह परिजनों को दी जाएगी ।
वही इस मामले में क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी शोक जताते हुए परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है और कहा है कि सरकार से जो भी मदद की बात कही गई है उसको जिम्मेदारी पूर्वक को पूरा करेंगे और भी कोई परिवार की मांग होगी तो उस पर भी सरकार से वह बात करेंगे फिलहाल चारों दोस्तों के शव एक साथ गंगा घाट पर विधि विधान से अंतिम संस्कार किए गए ।