Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
दो दिवसीय जनपद दौरे पर आये समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य माननीय आशुतोष सिन्हा जी ने जनपद के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं से आज सम्पर्क किया ।
उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं के सुख दुख में शामिल होकर शुभकामना और शोक संवेदना प्रकट किया ।
वह नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुशवाहा जी के शेखपुरा स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी और शुभकामना व्यक्त किया ।
आज सुबह उन्होंने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर चल रहे श्री नारायण सिंह और अजीत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेन्ट का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया ।
उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि चाहे राजनीति हो चाहे खेल अच्छी भावना से खेलना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र हो अच्छे मन , विचार ,सोच और राष्ट्रसेवा की भावना से कार्य करना चाहिए । उन्होंने आज समाजवादी पार्टी के जिला सचिव आमिर अली के मिश्र बाजार स्थित आवास पर भी पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया और उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक चर्चा भी किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप उनके साथ जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव , डॉ समीर सिंह , पप्पू लाल श्रीवास्तव , संजीव श्रीवास्तव , ग्यासुद्दीन आजाद , मिसरू भाई , मनोज पाण्डेय , अभिषेक सिंह , संजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।