गाजीपुर।
• गाज़ीपुर के मोहम्दाबाद और कासिमाबाद का नाम बदलने की सांसद ने सीएम योगी की मौजूदगी में उठायी मांग।
• भूमिहार बाहुल्य क्षेत्र मोहम्दाबाद को शहीद शिवपूजन राय और राजभर बाहुल्य कासिमाबाद को राजा सुहेलदेव के नाम पर करने की मांग की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाज़ीपुर जनपद के सैदपुर में एक जनसभा की, जहां उनकी मौजूदगी में बलिया से भाजपा के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने गाजीपुर में पड़ने वाली उनकी 2 विधानसभा मोहम्दाबाद और जहूराबाद के कासिमाबाद का नाम बदलने की मांग सीएम के मंच से किया, सांसद ने मोहम्दाबाद को शहीद शिवपूजन राय के नाम पर और कासिमाबाद को राजा सुहेलदेव के नाम से किए जाने की मांग की।
आपको बताते हैं मोहनदाबाद विधानसभा भूमिहार बाहुल्य क्षेत्र हैं और 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के अमर शहीद शिवपूजन राय समेत आठ लोगों ने मोहम्दाबाद तहसील पर अपनी जान की आहुति दे दी थी। वही कासिमाबाद राजभर बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है। यहां से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मौजूदा विधायक भी हैं। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की मांग को आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा हैं ।।