गाजीपुर । सांसद अफजाल अंसारी आज अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा जखनिया में जनसंपर्क हेतु क्षेत्र में निकले जहां कोरोना काल में हुई व्यक्तियों की मृत्यु पर लोगों के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे जिसने दुल्लहपुर, जलालाबाद, रेहटी मालीपुर, शाहपुर सोमरराय मे वरिष्ठ अधिवक्ता शिवपूजन चौहान के घर पहुंचे जहाँ पर श्री चौहान के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य व्यक्तियों तथा क्षेत्र वासीयों से मिले, लोगों ने क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों का हाल बताया इस बात पर वह खुद कह उठे की मैं खुद भुक्तभोगी हूं और मैं जखनिया विधानसभा में जब से भ्रमण पर हूँ यह दुर्दशा देखने को मिल रही है खासतौर से जखनिया मुख्यालय की सड़क पर एक स्वर से क्षेत्रवासियों ने सांसद से सड़क हेतु गुहार लगाई उन्होंने आश्वासन नहीं दिया बल्कि वे तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया और जखनिया मुख्यालय की सड़क जिसमें कोतवाली भुड़कुड़ा से झोटना बाईपास तक तत्काल सड़क को ठीक करने को कहा साथ ही साथ जखनिया क्षेत्र के सभी सड़कों के लिए अधिकारियों से वार्ता किया वहीं जखनिया विधानसभा के दर्जनों गांव में जहां पर सड़के नहीं है उन गांव का प्रस्ताव भी दिया गया ।