गाजीपुर।
गंगा के गहरे पानी मे बुझ गया दो अलग-अलग घरों का एक साथ चिराग
दो मासूम अपने अपने घरों से खेलते खेलते एक साथ पहुंच गए गंगा के किनारे
खेल खेल में गेंद गंगा के पानी में चला गया, निकालने गए दोनों मासूम डूबे
पुलिस की मदद से गोताखोरों ने दोनों मासूम की निकाली लाश, परिजनों में मचा कोहराम
सदर कोतवाली के कोयलाघाट इलाके का मामला
गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके में गंगा के गहरे पानी मे दो अलग-अलग घरों का एक साथ चिराग बुझ गया। दो मासूम अपने अपने घरों से निकलकर गेंद खेलते गंगा के किनारे चले गए कि उसी बीच उनका गेंद गंगा के गहरे पानी मे चला गया। गेंद निकालने के लिए दोनों मासूम गंगा के पानी मे चले गए और दोनों की डूबने से मौत हो गई। दरअसल मामला कोयलाघाट का है। जहां पर रिशु राय पुत्र गोविंद राय और कान्हा राय पुत्र डॉ रितेश राय दोनों मासूम घर से एक साथ निकले और गेंद खेलते खेलते गंगा के किनारे चले गए। गेंद गंगा के पानी मे चला गया। उसे निकालते वक्त दोनो गहरे पानी मे चले गए और डूब गए। दोनो मासूम की डूबने की सूचना पर परिजनों के साथ लोगों की भीड़ लग गई, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीन घंटे में दोनों के शव को बाहर निकाला। फ़िलहाल घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।