उत्तर प्रदेश

सरकार के साढ़े चार साल के सफलता पर लगाये गए तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने प्रदर्शनी में लगे स्टालों का निरीक्षण किया

  1. गाज़ीपुर।

सरकार के साढ़े चार साल के सफलता पर लगाये गए

 

तीन दिवसीय प्रदर्शनी सूचना विभाग की तरफ से लगाया गया था

प्रदर्शनी में सरकार के विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी गई

गाजीपुर के राइफल क्लब परिसर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने किया। समापन से पहले सीडीओ ने प्रदर्शनी में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण किया। बता दे कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सरकार के सफलता पूर्वक साढे चार वर्ष पूर्ण होने तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा सरकार द्वारा किये गये कार्यो यथा मुफ्त बैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओ0डी0ओ0पी0 सहित ‘‘सबका साथ-सबका विकास विश्वास एवं इरादे नेक-काम अनेक विषयक प्रदर्शनी का समापन मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने इस अवसर पर उन्होने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की विभिन्न लाभपरक योजनाओ के विषय मे जानकारी देते हुए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। ज्ञातव्य है कि यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ के माध्यम से राइफल क्लब सभागर में दिनांक 20 सितम्बर से 22 सितम्बर 2021 तक लगाई गयी थी। इस प्रदर्शनी में सरकार के सफलता पूर्वक साढे चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ को चित्र के माघ्यम से प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी में उपस्थित लोगो ने सरकार की योजना को देखा एवं सरकार के कार्याे की सराहना भी की। समापन अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, भारी संख्या में आमजनमानस एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button