गाजीपुर।
3 साल से लापता बड़ीबाग की गुनगुन लावारिस हालत में परिजनों को मिली
• तीन साल पहले खोई बेटी को पाकर मां बाप हुए भावुक
• घर से मात्र 2 किलोमीटर दूर चन्द्रा कॉलोनी में पुलिस रेड में गुनगुन के साथ एक और 2 लड़की मिली
• गुनगुन को रखने वाली महिला प्रिया आंनद ने बताया उसे ये लड़की आजमगढ़ से मिली थी
• फिलहाल पुलिस कई एंगिल से मामले की कर रही है जाँच।
मामला गाजीपुर थाना कोतवाली अंतर्गत चंद्रा कॉलोनी, पीर नगर का है जहां गुनगुन नाम की एक लड़की लावारिस हालत में लोगों को मिली। गुनगुन गाजीपुर के बड़ीबाग मोहल्ले के मनोज और अर्चना की बिटिया है और सन 2018 में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाना में लिखवाई गई थी, और उसके बाद से पुलिस और घरवाले लगातार गुनगुन को तलाश रहे थे, जबकि गुनगुन अपने घर से मात्र 2 किलोमीटर के अंतर पर प्रीति नाम की महिला के घर पर थी और इसकी सूचना न स्थानीय पुलिस को थी और न ही परिजनों को। 3 साल बाद मिली इस रहस्यमई बरामदगी के बाद परिजनों और पड़ोसियों ने गुनगुन के बताए पते पर पुलिस के साथ दबिश दी, तो वहां प्रीति नाम की एक महिला रहस्यमयी हालत में मिली, उसके घर में दो दर्जन के आसपास देसी कुत्ते थे और 1 छोटी बच्ची भी पुलिस को बरामद हुई, प्रीति का कहना था कि यह लड़की आजमगढ़ से उसके किसी रिश्तेदार ने उस को सौंपी थी, जो वहां लावारिस हालत में उन्हें मिली थी और उसे ये अपने यहां रखी थी। गुनगुन के मोहल्ले वालों ने भी गुनगुन के गुमशुदगी की बात कही और प्रीति के मोहल्ले वालों ने भी गुनगुन के साथ एक और नाबालिग लड़की के रहने की बात कही। फिलहाल मामला कोतवाली में है गुनगुन की माँ अर्चना ने बताया कि मेरी बिटिया 3 साल से खो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने कोतवाली में दी थी, पुलिस और वह लोग काफी समय से इसे तलाश भी रहे थे, बुधवार की रात में गुनगुन सड़क पर लावारिस हालत में मिली तो उसे पहचान कर मोहल्ले के लोग घर लाए और उसके बाद निशानदेही पर हम लोग जहां पर वह थी उसके घर पहुंचे लेकिन यहां पर कोई भी कुछ साफ-साफ नहीं बता पा रहा है, हालांकि पुलिस ने उस घर में रेड की और प्रीति नाम की महिला से पूछताछ की, महिला ने बताया कि गुनगुन के अलावा भी एक बच्ची उसको लावारिस हालत में मिली थी और वह अपने यहां उन्हें पाल पोस रही थी। पड़ोसियों ने भी बताया कि पिछले 7 महीने से वह इस चीज को देख रहे हैं कि लड़कियां यहां रह रही हैं। फिलहाल मामला पुलिस के पास है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। मामले में एसपी गाज़ीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि रात में पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों को बरामद किया है, महिला से पूछताछ चल रही है।