गाज़ीपुर।
जाम के झाम से फँसे गाज़ीपुर को जनजागरण से मिलेगी मुक्ति- शम्मी
फुल्लनपुर बाई पास की सरकार कर रही है अनदेखी।
शुजावलपुर रोड में हुआ है भ्रष्टाचार, हस्ताक्षर अभियान से होगी शिकायत।
10 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य निर्धारित, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेंगे समस्याएं।
एंकर- गाजीपुर जाम के झाम में फंसा हुआ है, और सड़क नाली खड़ंजा के निर्माण में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है, साथ ही फुल्लन पुर बाईपास नहीं बनने से लोगों को दिक्कत हो रही है, इन सब बातों को लेकर समाजवादी पार्टी के युवा नेता विवेक सिंह शम्मी सड़क पर उतर गए हैं। अभी नहीं तो कभी नहीं का बोर्ड लगाकर शम्मी समर्थकों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनजागरण अभियान में जुटे हुए हैं।
सपा नेता विवेक सिंह, शम्मी ने बताया कि सुजावलपुर रोड पर जन समस्याओं को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया हूँ और उन्होंने नागरिकों से 6 हजार हस्ताक्षर कराने का दावा किया है उन्होंने बताया कि 10 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य है और उसे करा कर जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे।
वही हस्ताक्षर करने वाले लोग, नाला सफाई, सड़क की समस्या और जाम से परेशान है और हस्ताक्षर अभियान से जुड़ रहे है।