गाजीपुर । ग़ाज़ीपुर सदर से विधायक एवम उत्तर प्रदेश सरकार मे नवनियुक्त सहकारिता राज्य मंत्री डॉ.संगीता बलवंत का प्रथम जनपद आगमन 1 अक्टूबर शुक्रवार को नगर के भूतियाटांड के करीब वंशीबाजार स्थित रायल पैलैस मे होगा। इस बात की जानकारी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने बताया कि माननीय मंत्री संगीता बलवंत दिन मे 12 बजे जौनपुर के रास्ते खानपुर से जनपद की सीमा मे प्रवेश करेंगी ।जहाँ स्वागत उपरांत उनका काफिला बिहारीगंज, डगरा, औड़ीहार, सैदपुर, पियरी, देवकली, पहाड़पुर, नन्दगंज, सहेड़ी महाराजगंज के रास्ते अपराह्न 2 बजे लगभग नगर के वंशीबाजार स्थित रायल पैलेस पहुंचेगा ।जहाँ उनका भव्य स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा।