गाज़ीपुर ।
बाढ़ ग्रस्त इलाको का पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने लिया जायजा
भटोली गांव का मुख्यमार्ग तीन गांव को जोड़ता है, जिसपर पानी भरा हुआ है
जहूराबाद विधानसभा के भटोली गांव में अभी भी है बाढ़ का पानी
गाजीपुर में बाढ़ का पानी उतर गया है लेकिन क्षेत्र के निचले हिस्सो में अभी भी बाढ़ का पानी बरकरार है। पूर्व मंत्री शादाब फातिमा आज जहूराबाद विधानसभा के कासिमाबाद क्षेत्र में बाढ़ से ग्रस्त गांव भटोली, पाली रेता सीधाघर घाट और खैराबाढी आदि गांव में पहुंच कर लोगो से मिलकर समस्याओं से रूबरू हुई। भटोली गांव का मुख्य मार्ग तीन गांवों को जोड़ता है। लेकिन सड़क पर पानी भरने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।