गाजीपुर । कल दिनांक 30 सितम्बर, 2021- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत कल दिनाक 30-09-2021 को समन्वय एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के विश्राम कक्ष में आहूत की गयी । बैठक में श्री प्रशान्त मिश्र, जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा समन्वय एवं पर्यवेक्षण समिति के सदस्यों को विद्वान अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि और समाज सेवी संस्थाओं इत्यादि के सहयोग से दिनांक 02-10-2021 से 14-11-2021 तक प्रत्येक नगर कस्वा, तालुका, ग्राम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं जहां आम जनता के लोग एकत्रित होते हों वहा पर आम जन को विधिक सेवा गतिविधियों के सम्बन्ध में व्यापक जागरूकता फैलायी जाने एवं कल्याणकारी शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में दिनांक 02-10-2021 से 14-11-2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत माननीय जनपद न्यायाधीश , गाजीपुर की अध्यक्षता में आहूत बैठक में समन्वय एवं पर्यवेक्षण समिति के सदस्यों में जिलाधिकारी गाजीपुर , पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाजीपुर मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर, जिला पंचायत अधिकारी, गाजीपुर जिला सूचना अधिकारी, गाजीपुर, जिला बाल एवं महिला कल्याण अधिकारी, गाजीपुर जिला दिव्यांग अधिकारी, गाजीपुर, अध्यक्ष, सिविल बार एसोशिएशन, गाजीपुर प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर एवं कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर उपस्थित आये ।