गाज़ीपुर । दिलदारनगर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर गांव स्थित कुशवाहा कॉलोनी निवासी विवाहिता चांदनी कुशवाहा (28) का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। मृतका की मां ने दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोगों के अनुसार जब सुबह देर तक बहू के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो ससुर राम नगीना कुशवाहा और उनकी पत्नी ने आवाज लगाई जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने कोई अनहोनी होने की आशंका में दरवाजा तोड़कर देखा तो बहु चांदनी कुशवाहा पंखे के सहारे फांसी पर लटकी हुई मिली। गांव सोनवल थाना सुहवल निवासिनी चांदनी कुशवाहा की शादी 4 वर्ष पूर्व स्थानीय गांव के धीरेन्द्र कुशवाहा से हुई थी। धीरेंद्र कुशवाहा किसी कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी करते हैं और इस समय घर से दूर है। घर में सिर्फ सास-ससुर और चांदनी ही रहते थे।
Related Stories
February 23, 2025
February 22, 2025