ग़ाज़ीपुर ।
आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सभी बैरकों की सघन तलाशी ली गई। वहां कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसके बाद वहां मौजूद कैदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद मेरे द्वारा महिला बैरकों में रह रही महिला बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई। इसके बाद जिला कारागार में चल रहे मेस, तथा मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता चेक किया गया।