ग़ाज़ीपुर ।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे में 2 की मौत, एसपी ने कहा अनट्रेंड चालकों की वजह से हो रहा है सड़क हादसा
तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक घायल
एसपी ने कहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा दुःखद
सड़के अच्छी और चौड़ी हो जाने के बाद अनट्रेंड चालक होने से हो रहे है हादसा
इस हादसे से लोगों को सीख लेनी चाहिए ताकि दोबारा हादसा न हो
भांवरकोल थाना इलाके के चांदपुर गांव के पास नव निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेवे का मामला
ग़ाज़ीपुर के भांवरकोल थाना इलाके में नव निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसमे आग लग गई। बाइक सवार तीन युवको में 2 की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि हादसा दुःखद है। लेकिन लोगों को इस घटना से सीख लेने की जरूरत है। इस दौरान एसपी ने बताया कि सड़के अच्छी और चौड़ी हो गई। ट्रैफिक भी है। लेकिन इस तरह के हादसे अनट्रेंड चालकों की वजह से हादसे हो रहे है। इस घटना से सीख लेनी चाहिए। दरअसल भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के सामने एक्सप्रेस वे पर फार्च्यूनर एवं बाकी की हुई टक्कर में फखनपुरा गांव निवासी गोलू पुत्र अनीश 19 बर्ष एवं उसका सगा भाई दानिश 18 की मौके मौत हो गई।जबकि बाईक पर सवार तीसरा सद्दाम पुत्र नसीम को इलाज के लिए सीएससी मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया है। जबकि फार्चूनर सवार जो लखनऊ से भांवरकोल आ रहे थे। घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज रफ्तार फार्चूनर का अगला हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।तथा बाईक में आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त फार्चूनर को थाने लेकर चली आई है ।