ग़ाज़ीपुर । पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कोतवाली तक रुट मार्च निकाला गया। रूतमार्च में रिक्रूट महिला आरक्षियों ने हिस्सा लिया। रुट मार्च शुरू करने से पहले एसपी रामबदन सिंह ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर सैलूट मारकर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद एसपी ने रुट मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवान किया और रुट मार्च में खुद सरीख हुए।
इस दौरान एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरे देश में उनके नाम से शोभा यात्रा निकाली जा रही है इसी के तहत आज पुलिस के द्वारा रूट मार्च निकाला जा रहा है यह रोड मार्ग कचहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चलकर महुआबाग मिश्र बाजार होते हुए कोतवाली तक पहुंची जहां पर रूट मार्च समाप्त किया गया, इस रूट का मुख्य उद्देश्य सरदार बल्लभ भाई पटेल के कार्यों को लोग जान सके और उनके योगदान को लोग जान सके देश में यूनिटी और भाईचारा बनाए रखें।