डीएम ने 2022 चुनाव के मद्देनजर कॉलेज के स्टाफ समेत छात्राओं को दिलाई सपथ
राजकीय महिला कॉलेज के सभी स्टाफ समेत छात्राओं को भय मुक्त मतदान के लिए शपथ दिलाई
साथ ही वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने और संसोधन कराने के लिए किया जागरूक
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई कार्यशाला
विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के तहत नाम जोड़ना, संसोधन, नाम निकलना आदि को लेकर जिलाधिकारी गाजीपुर एमपी सिंह के द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के टीचर, स्टाफ और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। जिसमे चुनाव आयोग के निर्देश पर डीएम द्वारा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, संसोधन करने, हटाने आदि के बारे में तय तिथि में कराने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही सभी को बिना भय के अपने मतों का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिला अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज से विधानसभा वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो रहा है किसी काम से योजना के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किए थे और इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रिंसिपल टीचर और स्टूडेंट मौजूद थे उनको इस कार्यक्रम से अवगत कराया गया और पुनरीक्षण कार्यक्रम के तिथियों से और नाम बढ़ाने और घटाने और संशोधित कराने के बारे में सारे स्टूडेंट को बताया गया और सब से अपील की गई कि कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों के बीच प्रसारित कराया जाए जन जागरूकता लाई जाए जिससे विधानसभा वोटर लिस्ट विश्व युद्ध और त्रुटि रहित बनाई जा सके इस दौरान जिला अधिकारी के द्वारा सभी को शपथ ग्रहण भी कराया गया की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं बिना किसी भय और प्रलोभन के कर सकें इसी बात की शपथ दिलाई गई